जर्जर रोड के सम्बन्ध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन ?

जर्जर रोडों ( jarjar roadon ) के सम्बन्ध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा | जिसमे मोजूद रहे पार्टी के अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, पार्टी के महासचिव ब्रजमोहन मदनावत, एवम विष्णु, योगेन्द्र पल सिंह, विष्णु कुमार एवम आदि लोग मौजूद रहे |

 

 

 

जय जवान नौजवान संविधान पार्टी के पदाधिकारी एवम सदस्यों ने उपजिलाधिकारी महोदय तहसील सासनी (हाथरस) को ज्ञापन दिया और जर्जर रोडों jarjar roads के हालातों से अवगत कार्य की महोदय सासनी से नानऊ रोड sasni to nanau road की हालत बहुत ही खराब है, सासनी से विजयगढ़ रोड, सासनी से कैलोरा पैठ चौराहा, अलीगढ हाथरस रोड से बिलखोरा, गोपी चौराहा से तेहरा मोड़, हसायन से कानऊ मोड़ वाली रोड, जलेसर मार्ग से गड़ी धारू रोड, जलेसर मार्ग से बरामई की हालत बहुत ही खराब है एवम सासनी सब्जी मंडी में जल भराब व गंदगी की वजह से किसान और आड़ती को बहुत ही परेशानी होती है| बार बार प्रसाशन को बताने के बाबजूद रोड नही बन रहे है|

रोड की जर्जर पड़ी हालत को देखते हुए और किसान व राहगीर और गाँव के लोगों को रोजाना daily बहुत ही समस्या होती है रोड़ों पर बहुत ही गहरे गहरे गद्दे है जिससे की अभी बारिश के मौसम में पानी भर जाता है| इन सभी समस्याओ को देखते हुए हमारी पार्टी के पदाधिकारी एवम सदस्य शांति पूर्वक तहसील सासनी हाथरस पर १२ अगस्त सुबह 10 बजे से अनिश्चित  कालीन अनशन पर बैठेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *